सिर्फ भाजपा ही शहीदों के सम्मान के बारे में सोचती है और उचित सम्मान देती हैः अरुण सूद
Chandigarh International Airport renamed CHANDIGARH, 25 SEPTEMBER: चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम से किए जाने का चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा ने स्वागत किया है तथा चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर किए जाने की घोषणा की, जिसका स्वागत करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही शहीदों के सम्मान के बारे में सोचती है और उनको उचित सम्मान देती है। अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट को शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा, यह शहीदों को उचित मान-सम्मान दिए जाने की दिशा में एक और कदम होगा। सूद ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा शहीदों को पूरा मान- सम्मान दिया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र के नाम से कर्तव्य पथ को देश को समर्पित किया गया है। यह भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद।