कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें, आपसी भाईचारा मजबूत करके BJP की नफरत की दुकान को बंद करें लोग
CHANDIGARH, 9 AUGUST: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के यूथ माइनोरिटी सैल के चेयरमैन आसिफ चौधरी ने पिछले दिनों नूंह व गुरुग्राम में हुई हिंसा को सांप्रदायिक एकता व भाईचारे को तोड़ने की गहरी साजिश बताते हुए हरियाणा की भाजपा गठबंधन सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नूंह में विघटनकारी ताकतों ने गुंडागर्दी व हिंसा का जो नंगा नाच खेला, उसने इंसानियत का सिर शर्म से झुका दिया है।
आज यहां जारी एक बयान में आसिफ चौधरी ने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि खट्टर सरकार हरियाणा में लोगों को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम है। खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर कह चुके हैं कि हरियाणा पुलिस हर नागरिक को सुरक्षा नहीं दे सकती। आसिफ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान गैर जिम्मेदाराना ही नहीं, बल्कि हरियाणा निवासियों में असुरक्षा की भावना को बढ़ाने वाला है। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार अब घटना के बाद जो कार्रवाई कर रही है, वह लोगों के दबाव का नतीजा है। यह सरकार हिंसा के मास्टर माइंड लोगों को भी बेनकाब करने में विफल है। हरियाणा की कानून-व्यवस्था पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
आसिफ चौधरी ने कहा कि जुल्म व अत्याचार के खिलाफ अब सेक्युलर लोगों को एक साथ आगे आना होगा। चौधरी ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें, बल्कि आपसी भाईचारा और ज्यादा मजबूत करके भाजपा की नफरत की दुकान को बंद करें, क्योंकि भाजपा हरियाणा में भी सांप्रदायिक नफरत का माहौल पैदा करके इसका राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। नूंह व गुरुग्राम की हिंसा इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में भी भाजपा की ऐसी कोशिशों के चलते ही कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी देशभर में मोहब्बत का पैगाम देने तथा नफरत के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए अपनी यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने जा रहे हैं।