CHANDIGARH: भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पासवान ने भाजपा एससी मोर्चा उपाध्यक्ष से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी का दामन पकड़ कर सपा से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।गौरतलब है कि श्रीमती पासवान ने एससी मोर्चा के टिकट का आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया।
उसके विरोध स्वरूप आज अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल होकर समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नामांकन पत्र भरकर सबको चौंका दियाl समाजवादी पार्टी से आज ही वार्ड नंबर 34 से सुरेंद्र ठाकुर, वार्ड नंबर 21 से नागेंद्र गुप्ता, वार्ड नंबर वार्ड नंबर 35 से मोहम्मद फुरकान, वार्ड नंबर 7 से कविंद्र, वार्ड नंबर 15 से रंजना यादव, वार्ड नंबर 9 से पुष्पा देवी ,वार्ड नंबर 29 से जयदीप बाल्मीकि, वार्ड नंबर 28 से विमला देवी, वार्ड नंबर 20 से रोहित पंडित, वार्ड नंबर 1 से गीता देवी, वार्ड नंबर 13 से संतोष कुमार, वार्ड 14 से प्रतिमा देवी ने पर्चे दाखिल किये।
इन सभी ने आज समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि चंडीगढ़ में जनता का हमें भरपूर समर्थन सहयोग हर प्रकार से मिल रहा है और जल्द ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चंडीगढ़ में सपा उम्मीदवारों का प्रचार करने के लिए पधारेंगे आने वाले समय में यहां पर हम बहुत ही प्रभावशाली अपना प्रदर्शन करेंगे और निगम में बहुमत प्राप्त करेंगे।