भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि

कहा- डा. अंबेडकर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध

CHANDIGARH, 6 DECEMBER: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने आज बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के 68वें महाप्रयाण दिवस पर स्थानीय सेक्टर-33 स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर सौदान सिंह ने कहा कि आज हम बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन और कार्य हमें सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों के लिए प्रेरित करता है। आज हम उनकी विरासत को याद करते हैं और उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बाबा साहब ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सामाजिक समरसता के लिए काम किया। हम उनके महान योगदान को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प लेते हैं और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!