CHANDIGARH: शहर के पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने बीजेपी पर नगर निगम और उसके सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और मजाक बनाए जाने का आरोप लगया है। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि निगम को बीजेपी ने कठपुतली बनाकर रख दिया है। उनका कहना है कि जब इनको सहूलियत होती है उस हिसाब से फैसले लिए जा रहे है। निगम की सोमवार को बुलाए जाने वाली वर्चुअल बैठक इसका ताजा उदारहण है। छाबड़ा ने सवाल किया कि जब मेयर इस कोरोना काल में सार्वजनिक समारोह में अपना फ़ोटो सेशन करने में व्यस्त होते है तब प्रशासन की गाइडलाइन कहाँ होती है।
छाबड़ा ने बीजेपी के प्रधान से भी सवाल किया वर्चुअल बैठक करने के फैसले में उनकी कितनी सहमति थी ? छाबड़ा ने कहा कि पिछले वर्ष फिजिकल बैठक करने के लिए वेतमान मेयर और बीजेपी प्रधान ने निगम सदन की वर्चुअल बैठक का ही बॉयकॉट कर दिया था। वो निगम इतिहास का काला दिन साबित हुआ था। उन्हीने आगे कहा कि संसाद निगम की एक्स ऑफिस मेंबर होती है , लेकिन उनकी बतौर सलाहकार भूमिका छलावे से ज्यादा कुछ नही है। बीजेपी प्रधान दावा करते है कि संसाद उनके और अधिकारियों के लगतार संपर्क में रहती है। जिस पर छाबड़ा का सवाल है कि यह संपर्क का ही नतीजा है कि जब मर्ज़ी आए निगम मेयर अधिकारी वर्चुअल बैठक बुला लेते है। छाबड़ा ने मेयर के इस फैसले को रणछोड़ करार दिया।