CHANDIGARH, 10 JANUARY: गांव हल्लोमाजरा के जमीन मालिकों ने मांगी भाजपा नेता संजय टंडन से मदद, कहा- 36 वर्षों से नहीं मिला अपनी ही जमीन का अधिकार, एयरफोर्स ने ग्रीनलैंड पर की हुई है तारबंदी
चंडीगढ़। चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन ने चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट को लगती गांव हल्लोमाजरा की ग्रीन लैंड के संबंध में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है। संजय टंडन ने अपने इस पत्र में एयरपोर्ट से सटी गांव हल्लोमाजरा वासियों की मांग पर उनकी 27 बीघा 3 बिसवा जमीन केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में लिए जाने की बात कही है।
दरअसल, भाजपा नेता संजय टंडन से गांव हल्लोमाजरा के उन लोगों ने मदद मांगी है, जो टेक्निकल एयरपोर्ट के साथ लगती 27 बीघा 3 बिसवा जमीन के मालिक हैं। इस जमीन का मालिकाना हक कुल 25 लोगों के नाम है, जिनमें से गांव हल्लोमाजरा से पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता संजय टंडन से मिला। इनमें अमरजीत सिंह, गुरकीरत सिंह, जीत सिंह और गुरकरनजीत सिंह समेत अन्य शामिल रहे।
इस प्रतिनिधिमंडल ने संजय टंडन से उनकी तीन दशक से भी पुरानी चिंता दूर करने संबंधी मदद मांगी। उन्हें बताया कि चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट, एयरपोर्ट के अधिकार क्षेत्र की कुल 133 एकड़ जमीन में से 27 बीघा जमीन के मालिक वे सभी लोग हैं। लेकिन 36 वर्षों से उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला, क्योंकि एयरफोर्स द्वारा उनकी जमीन पर तारबंदी की गई है। यहां तक कि उन्हें आवाजाही से भी रोके रखा गया है। नतीजतन बीते 36 वर्षों से वह जमीन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। इन जमीन मालिकों ने भाजपा नेता संजय टंडन से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष उनकी इस चिंता को प्रकट करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा स्पष्ट तौर पर उनकी 27 बीघा 3 बिसवा जमीन को केंद्र सरकार द्वारा कानूनन अपने अधिकार क्षेत्र में लिए जाने की मांग भी की गई है, ताकि वे चिंतामुक्त हो सकें।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा 30 मार्च 1987 को N एरिया मिलिट्री कैंप के लिए 131.92 एकड़ (जमीन और पैसेज) को अधिकृत कर लिया गया था। इसी जमीन के साथ गांव हल्लोमाजरा की ग्रीन लैंड भी मौजूद है, जहां एयरफोर्स द्वारा तारबंदी की गई है।