श्रद्धालु महिलाओं के साथ सनातन धर्म सेक्टर-23 से प्रदर्शनी मैदान तक निकाली कलश यात्रा
CHANDIGARH, 15 JANUARY: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन आज चंडीगढ़, सेक्टर-23 से सेक्टर-34 के प्रदर्शनी मैदान तक निकाली गई कलश यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के दौरान संजय टंडन ने कहा कि वह स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वह अपने जीवन में अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पूर्व निकाली गई यह कलश यात्रा और प्रत्येक घड़ी हर जनमानस को प्रभु श्रीराम की सेवा का मौका प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि करीब पांच सौ वर्ष बाद 22 जनवरी 2024 को सनातन धर्म की इस विजयी घड़ी का साक्षी बनने का सौभाग्य जन-जन के पास है। इसके बाद संजय टंडन ने जय श्रीराम के जय घोष के साथ सेक्टर-34 तक निकाली गई कलश यात्रा को पूरा किया और अपने पग-पग पर राम नाम को आत्मसात किया।
भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्हें मंदिरों व अन्य तीर्थ स्थलों की साफ-सफाई संबंधी निष्काम सेवा से परमानंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि वह जीवनपर्यंत राम सेवा को साथ लेकर और श्रीराम के दिखाए मार्ग व उनकी कृपा से स्वयं के जीवन का उद्धार करने का प्रयास अवश्य करेंगे।