एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पार्क में लगाए पौधे
CHANDIGARH, 10 JULY: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता और रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश अरोड़ा ने आज अपने परिवार के साथ पौधा रोपण किया। नरेश अरोड़ा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत उन्होंने भी अपनी मां के साथ अपने एरिया के पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम किया।
इस मौके पर नरेश अरोड़ा का पूरा परिवार मौजूद रहा, जिनमें माता कमलेश अरोड़ा, मौसी विमला देवी, लाडी बसौटा, मयंक अरोड़ा, मैहर और उनकी धर्मपत्नी तनुजा अरोड़ा शामिल हैं। नरेश अरो़ड़ा ने कहा कि वैसे तो वह अक्सर ही अपने एरिया में पूरे परिवार के साथ पौधारोपण करते रहते हैं। उनके द्वारा लगाए गए कई पौधे अब बड़े हो चुके हैं, जिनकी सेवा भी उनका पूरा परिवार लगातार करता रहता है परंतु यह एक अनोखा कार्यक्रम है, जो खास तौर पर मां के नाम को समर्पित है। नरेश अरोड़ा ने कहा कि वह बड़े खुशनसीब हैं कि ऐसे सामाजिक कार्यों में उनका पूरा परिवार उनके साथ रहता है और मां भी इस मौके पर उनके साथ रहीं। उन्होंने कहा कि इस तरह कार्यक्रमों से पूरे समाज में पृथ्वी के संरक्षण के प्रति जागरूकता आती है।