कार्मल कन्वेंट स्कूल हादसे पर भाजपा ने अफसोस जताया

अरुण सूद ने मृत छात्रा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

CHANDIGARH, 8 JULY: सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में एक पुराना पेड़ गिरने से एक छात्रा की दुखद मौत हो गई व कई अन्य स्टूडेंट्स घायल हो गए। भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरूण सूद ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस पर अफसोस जताया है व मृत बच्ची के परिवार के प्रतिसंवेदना व्यक्त की है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चन्द जैन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अरुण सूद ने सम्बंधित अधिकारियों से बात की व घटना की जानकारी ली। साथ ही उनसे मामले की जांच की मांग की। उन्होंने मृतक बच्ची की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व घायल बच्चों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। बाद में अरूण सूद के कहने पर भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दविंदर सिंह बबला ने मृत बच्ची के घर जाकर भाजपा की तरफ से संवेदना व्यक्त की और प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद की तरफ से परिजनों को सांत्वना दी व हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अरुण सूद ने यह भी कहा कि प्रशासन को इस प्रकार के पुराने पेड़ों की जानकारी इकठ्ठी कर पुराने पेड़ो को तुरंत हटा देना चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

error: Content can\\\'t be selected!!