गोवा स्टडी टूर के नाम पर भाजपा ने किया पाप, चंडीगढ़ की जनता अरुण सूद को कभी माफ नहीं करेगीः प्रदीप छाबड़ा

कहा-2014 में परिजनों व रिश्तेदारों को स्टडी टूर में ले जाने पर अरुण सूद समेत 13 पार्षदों से हुई थी 9-9 हजार रुपए की रिकवरी, फिर क्यों रिश्तेदार व दोस्तों को गोवा टूर में दी गई मंजूरी

बोले- डड्डूमाजरा में प्रस्तावित गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट से अभी से आने लगी भ्रष्टाचार की बू

CHANDIGARH, 2 JULY: चंडीगढ़ के पूर्व मेयर, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन एवं आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा इन दिनों भाजपा (BJP) व उसके चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद पर हमलावर हैं। छाबड़ा ने आज एक बार फिर अरुण सूद पर निशाना साधते हुए कहा कि डड्डूमाजरा में वहां के निवासियों के विरोध के बावजूद गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट लगाने पर अड़ी भाजपा ने नगर निगम पार्षदों के गोवा स्टडी टूर के नाम पर चंडीगढ़ के लोगों के टैक्स के पैसे के दुरुपयोग का जो पाप किया है, जनता उसके लिए भाजपा व अरुण सूद को कभी माफ नहीं करेगी।

पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम किस तरह भाजपा के हाथों की कठपुतली बना हुआ है और पिछले सात साल से भाजपा के शासन में नगर निगम किस कदर भ्रष्टाचार में डूब गया है, यह किसी से छिपा नहीं है। डड्डूमाजरा में भी कूड़े का पहाड़ हटाने के नाम पर लगाए जा रहे गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट से भी अभी से भाजपा के भ्रष्टाचार की बू आने लगी है। छाबड़ा ने कहा कि जिस गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लगाने के नाम पर पार्षदों, उनके परिवारों, अफसरों तथा डड्डूमाजरा के कुछ खास लोगों को कथित स्टडी के लिए गोवा ले जाकर शहर की जनता के टैक्स के पैसों को फिजूल खर्च किया गया है, उस प्लांट के लिए कितनी फिजूल खर्ची की जाने की तैयारी है, उसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए चंडीगढ़ भाजपा इतनी आतुर है कि गोवा स्टडी टूर की आड़ में पार्षदों के परिजनों, निगम के अफसरों तथा डड्डूमाजरा के गैर तकनीकी जानकार लोगों पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च कर दिए, ताकि ये सभी लोग डड्डूमाजरा में भाजपा के मनमाफिक प्लांट के लिए हामी भर दें।

प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि साल 2014 में चंडीगढ़ के पार्षदों का एक दल चेन्नई, कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर स्टडी टूर पर गया था। इसमें पार्षदों के साथ उनके परिवार के सदस्य व रिश्तेदारों को भी साथ जाने से यह टूर विवादित हो गया था। तब इस टूर में शामिल अरुण सूद समेत 13 पार्षदों से 9-9 हजार रुपए की रिकवरी की गई थी। इन पार्षदों के परिजन व रिश्तेदारों के साथ जाने से टूर का सरकारी खर्च बढ़ गया था। प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि इसके बाद अरुण सूद पार्षदों का एक टूर मैसूर, बैंगलूरू व हैदराबाद लेकर गए थे, जिसके लिए सूद ने उस समय स्पष्ट कहा था कि स्टडी टूर में परिवार का कोई सदस्य साथ ले जाने की मंजूरी नहीं है। इसके बावजूद भाजपा शासित नगर निगम ने अब गोवा स्टडी टूर के नाम पर पार्षदों के परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों, गैर तकनीकी जानकार लोगों व निगम के अफसरों की फौज को सरकारी खजाने से सैर-सपाटा कराने का जो पाप किया है, उसको चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद कैसे धोएंगे ?

error: Content can\\\'t be selected!!