बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने डडडूमाजरा व आसपास की जनता के साथ किया धोखा: कांग्रेस

चंडीगढ़ नगर निगम की हाउस मीटिंग में एक बार फिर BJP की B टीम साबित हुई AAP: एचएस लक्की

CHANDIGARH, 6 JUNE: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा है कि आज नगर निगम हाउस की मीटिंग में डडडूमाजरा में लगने वाले गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट का एजेंडा जिस प्रकार पास किया गया है वो चंडीगढ़ के इतिहास का काला दिन साबित हुआ है। एजेंडा डिस्कस की बजाए अन्य मुद्दों पर आम आदमी पार्टी के पार्षद शोर मचाने लगे। इससे साबित हो रहा था कि वो इस एजेंडे को पास कराना चाहते थे, ताकि शोर शराबे में उन्हें बाहर निकाल दिया जाए और बीजेपी अपना ये एजेंडा पास कर ले।

लक्की ने कहा कि आज ये भी साबित हो गया कि आम आदमी पार्टी बीजेपी की बी टीम है। वह भाजपा के खिलाफ दिखावटी विरोध करती है। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर डंपिंग ग्राउंड के इस एजेंडे को पास करके डडडूमाजरा और आसपास के लोगों के साथ धोखा किया है, जिसे वहां की जनता माफ नहीं करेगी। लक्की ने कहा कि कांग्रेस टेक्निकल डिस्कशन के साथ डडडूमाजरा में प्लांट लगाने की बजाए इसे कहीं और लगाने पर अपनी बात रखना चाहती थी लेकिन आम आदमी पार्टी के फिक्स्ड/प्री प्लेंड हंगामे की आड़ में बीजेपी ने एजेंडा पास करा लिया।

कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद इस एजेंडे पर पूरी तरह तैयारी करके आए थे। जैसे ही हमने इस एजेंडे पर बहस शुरू की तो तुरंत आम आदमी पार्टी के पार्षद फिजूल के मुद्दों को उठाकर बीजेपी के पार्षदों व मनोनीत पार्षदों के साथ बहस करने लगे, ताकि मुख्य मुद्दा भटक जाए और बीजेपी उसका बहाना बना कर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को मार्शल बुला कर निकाल दे और अगर एजेंडे पर वोटिंग हो तो विपक्ष के कम पार्षदों के कारण बीजेपी इस एजेंडे को पास करा सके और बीजेपी ने किया भी यही। कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत ने कहा कि हमने ओपन माइंड से गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट की प्रेजन्टेशन देखी थी और हाई पावर कमेटी में वैलिड प्वाइंट उठाए थे, ताकि किसी तरह डडडूमाजरा में कूड़े का पहाड़ खत्म हो सके। यह प्लांट कहां लगे, इस पर भी कांग्रेस ने अपनी बात आज हाउस मीटिंग में रखनी थी लेकिन आज हाउस की मीटिंग में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक तरह का मैच फिक्स था, जोकि डडडूमाजरा की जनता ने देखा और प्लांट अब डडडूमाजरा में लगने का पास करा दिया, जिससे वहां रहते लोगों के साथ एक बार फिर धोखा हो गया।

error: Content can\\\'t be selected!!