यूटी प्रशासन की स्टैंडिंग कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स एडवाइजरी कौंसिल ऑफ स्पोर्ट्स की हुई बैठक
CHANDIGARH, 8 AUGUST: चंडीगढ़ यूटी प्रशासन की स्टैंडिंग कमेटी आफ एडमिनिस्ट्रेटर्स एडवाईजरी कौंसिल आफ स्पार्ट्स की बैठक सेक्टर-42 स्थित बेअंत सिंह मैमोरियल सोसाइटी एंड चंडीगढ़ सेंटर फार परफोरमिंग एंड विजुअल स्पोर्ट्स में संजय टंडन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में सीमित के सचिव और खेल निदेशक सौरभ अरोड़ा, खेल विभाग के संयुक्त निदेशक डा सुनील रायत, चंडीगढ़ प्रैस कल्ब के अध्यक्ष सौरभ दुग्गल, कर्नल ईरशाद खान सहित चंडीगढ़ में विभिन्न संघों के 21 प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में खेल प्रतिनिधियों द्वारा विभाग में ओर अधिक कोचिस को भर्ती करने की मांग रखी गई। इसी के साथ खेल उपकरणों को बढ़ाने पर भी सदस्यों ने बल दिया। खेल संघ के प्रतिनिधि मांग कर रहे थे कि उनकी ऐसोसियेशनो को अपनी कार्यालय स्थापित करने के लिये एक आफिस रुम प्रदान करवाया जाए। इस पर सौरभ अरोड़ा ने बताया कि इस दिशा में पहले ही प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उनके अनुसार जल्द ही कोचिस की भर्ती की जायेगी और उपकरणों की खरीद के लिये आर्डर जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-42 स्थित खेल परिसर में विश्व स्तरीय बिलियर्ड एंड स्नूकर व पूल हाल बनकर लगभग तैयार है, जबकि 400 मीटर की 8 लेन का सिंथेटिक एथलेक्टिस ट्रैक का काम भी पूरा हो चुका है।
बैठक में संजय टंडन ने संघों से सदस्यों का स्वागत कर उनसे खेलों के उत्थान में सुझाव भी आमंत्रित किये, जिससे की शहर के खिलाड़ियों को ओर अधिक लाभ प्राप्त हो सके।