पंजाबी सिंगर B Praak को मिला बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवार्ड

CHANDIGARH: पंजाब की मिट्टी को गौरवान्वित करने वाले पंजाब के जाने-माने गायक बी प्राक (B Praak) को केसरी फिल्म (Kesari) के सुपरहिट सान्ग तेरी मिट्टी (Teri Mitti Song) के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवार्ड (Best Male Playback Singer Award) से नवाजा गया है। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 67वें नेशनल फिल्म अवार्ड (67th National Film Award) व दादा साहब फाल्के अवार्ड (Dada Sahab Phalke Awards) समारोह में उन्हें यह पुरस्कार दिया।

बी प्राक (B Praak) (प्रतीक वचन) ने इस मौके पर कहा कि केसरी फिल्म (Kesari) के सुपरहिट गीत तेरी मिट्टी (Teri Mitti Song) ने उन्हें संगीत के क्षेत्र का प्रेस्टीजियस सम्मान दिलाया है। इसके लिए उन्होंने अपने फैंस के धन्यवाद किया और कहा कि आज पंजाबी फिल्मों (Punajbi Films) व गीतों का पूरा विश्व दीवाना है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक्शन, वार, ड्रामा फिल्म केसरी (Kesari) के तेरी मिट्टी (Teri Mitti) के देश भक्ति से ओतप्रोत गीत को सभी ने सराहा है। गौरतलब है कि बी प्राक (B Praak) आजकल बॉलीवुड (Bollywood) के हिट गायकों की लिस्ट में हैं व शेरशाह फिल्म (Shershah) का गीत रांझा (Ranjha Song), मन भरिया (Mann Bhariyan Song) ट्रेंडिंग गीतों में शुमार है।

error: Content can\\\'t be selected!!