गिरफ्तार किया गया आरोपी विदेशी हैंडलरों से प्राप्त कर रहा था फंड : डीजीपी गौरव यादव
CHANDIGARH, 7 JULY: पंजाब पुलिस के काउन्टर इंटेलिजेंस विंग ने केंद्रीय एजेंसी और पश्चिमी बंगाल पुलिस के साथ सांझे ऑपरेशन के दौरान बटाला गोली कांड के मुख्य आरोपी को पश्चिमी बंगाल के अलीपुरदुआर जि़ले में भारत-भूटान बार्डर से गिरफ्तार करके मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है।
यह जानकारी देते हुये डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किया गया 21 वर्षीय मुलजिम आपराधिक पृष्टभूमि वाला है और वह कत्ल के एक केस में ज़मानत पर रिहा हुआ था।
जानकारी के अनुसार 24 जून, 2023 को बटाला की लकड मंडी में राजीव महाजन, उसके भाई अनिल गुप्ता और उसके पुत्र मानव गुप्ता को दो हमलावरों ने उनकी इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान में दाखि़ल होकर उन पर गोलियाँ चलाकर में जख्मी कर दिया था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तकनीकी जानकारी और सबूतों के आधार पर काउन्टर इंटेलिजेंस, पंजाब ने आरोपी व्यक्ति को पश्चिमी बंगाल के अलीपुरदुआर जिले में ट्रेस किया। बटाला पुलिस ने तुरंत पश्चिमी बंगाल के लिए एक टीम रवाना की और वहाँ से पुलिस के साथ सम्बन्धित जानकारी भी सांझी की गई।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी और पश्चिमी बंगाल पुलिस के तालमेल के साथ दोषी व्यक्ति को भारत- भूटान बार्डर से गिरफ़्तार किया है। उन्होंने पश्चिमी बंगाल के डीजीपी का हर तरह के सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।
डीजीपी ने कहा, “प्राथमिक जांच से पता लगा है कि सारा माड्यूल विदेश से हैंडल किया जा रहा था और गिरफ़्तार मुलजिम इस तरह के अपराध करने के लिए विदेशी हैंडलरों से फंड प्राप्त कर रहा था।” एस.एस.पी. बटाला अश्वनी गोतिआल ने बताया कि पुलिस अलग-अलग लीडज़ पर काम कर रही है और इस मामले में बाकी दोषियों को पकडऩे के लिए यत्न जारी हैं और आगे जांच जारी है।
इस सम्बन्धी एफआईआर नं. 103 तारीख़ 24/ 6/ 2023 को भारतीय दंड संहित (आई. पी. सी.) की धारा 452, 307 और 34 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत थाना सिटी बटाला में पहले ही दर्ज है।