UVM ने RBI के निर्णय का किया स्वागत
CHANDIGARH, 20 MAY: उद्योग व्यापार मंडल (UVM) चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपए के नोट के प्रचलन पर लगाई गई रोक का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि वैसे भी 2000 रुपए का नोट पिछले काफी समय से बाजार में प्रचलन में नहीं था। बहुत कम संख्या में 2000 रुपए का नोट बाजार में आ रहा था।
कैलाश चंद जैन ने कहा कि बैंकों ने तो 2000 रुपए के नोट की वापसी पहले ही बंद कर दी थी। मार्केट में अब 2000 रुपए का नोट बंद होने का कोई बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा उल्टे काला धन जरूर बाहर आएगा। उन्होंने कहा कि घरों में पैसा जमा रखने वालों के लिए यह जरूर चिंता का विषय हो सकता है लेकिन आम आदमी के लिए नहीं।