बद्री केदार रामलीला कमेटी ने वरिष्ठ पत्रकार नीरज अधिकारी को किया सम्मानित

CHANDIGARH: श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी सेक्टर 45-46 की तरफ से सेक्टर-46 के रामलीला ग्राउंड में कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करते हुए रामलीला का मंचन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज अधिकारी व भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ चंडीगढ़ एवं कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रवक्ता शशि प्रकाश पांडेय, सेक्टर-45 गौशाला के प्रधान रमेश शर्मा निक्कू तथा भाजपा पार्षद हीरा नेगी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी सेक्टर 45-46 के चेयरमैन भूपेन्द्र शर्मा, प्रधान गोबिन्द सिंह पंवार, महासचिव बीरपाल सिंह नेगी व कार्यकारिणी सदस्यों ने वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज अधिकारी को विशेष तौर पर सम्मानित किया। अन्य अतिथियों का भी प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया।

श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के मंच पर रामलीला का मंचन करते हुए कलाकार।

16 साल से रामलीला का मंचन कर रही श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी

इस दौरान हरिन्द्र शलेच, भाजपा मण्डल प्रधान दीपक शर्मा, सुनीता भट्ट, रूबी गुप्ता, अलका जोशी, रजनी ठाकुर आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी सेक्टर 45-46 के चेयरमैन भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि यह कमेटी पिछले 16 साल से रामलीला का मंचन कर रही है। रामलीला कमेटी के डायरेक्टर आनंद कोरगा, सरूप सिंह रावत व मेकअप मैन सुरेन्द्र भंडारी व पूनम कोठारी ने रामलीला मंचन में बड़ा योगदान दिया। रामलीला के विभिन्न पात्रों की भूमिका हर्ष पाल, यश, जीवन, गुंजन, प्रयांक आदि ने बखूबी निभाई।

श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज अधिकारी।
रामलीला मंचन के दौरान उपस्थित (बाएंं से) भाजपा उत्तराखंंड प्रकोष्ठ व कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रवक्ता शशि प्रकाश पांंडेय, वरिष्ठ पत्रकार श्री नीरज अधिकारी, श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी व केंद्रीय रामलीला महासभा चंडीगढ़ के चेयरमैन भूपेंद्र शर्मा।
error: Content can\\\'t be selected!!