बादलों ने पंजाब में माफिया राज पैदा किया और कैप्टन के साथ मिलीभगत से जारी रखा: चन्नी

मुख्यमंत्री ने फाजिल्का में मैडीकल कालेज बनाने का ऐलान किया 
फाजिल्का के सिवल अस्पताल और नये बस अड्डे का किया उद्घाटन

CHANDIGARH: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुये कहा है कि बादल परिवार ने राज्य में माफिया राज पैदा किया था जिसने हर हथियार इस्तेमाल करके लोगों और सरकारी स्त्रोतों को लूटा और बाद में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के शासन के समय भी बादल परिवार की यह मिलीभुगत जारी रही, परन्तु अब लोगों की सरकार कायम हुई है और हर प्रकार के माफीए का ख़ात्मा किया जा रहा है।

इसके साथ ही केजरीवाल और बाहर के राज्यों से आई उनकी टोली पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि इनकी तरफ से दिल्ली में तो लोगों के कल्याण का कोई काम नहीं किया जा रहा परन्तु दिल के काले केजरीवाल की तरफ से यहाँ आकर लोगों को झूठे सपने दिखाकर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। परन्तु पंजाब के बुद्धिमान लोगों इनके भ्रामक प्रचार से प्रभावित नहीं होंगे और पंजाब की बागडोर पंजाब के लोगों के हाथ में ही रखेंगे।

आज यहाँ बहुमंतवी खेल स्टेडियम में एक रैली को संबोधन करते हुये मुख्यमंत्री चन्नी ने पंजाब सरकार की तरफ से सरहदी जिले फाजिल्का में स्वास्थ्य सहूलतों और मैडीकल पढ़ाई की सुविधा राज्य के दूर-दराज़ के लोगों तक पहुँचाने के लिए यहाँ मैडीकल कालेज खोलने का ऐलान किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार का मकसद है कि गरीब और मध्यवर्गी लोगों को भी स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी एकसमान सहूलतें उपलब्ध करवाई जाएँ। इसलिए उन्होंने फाजिल्का में मैडीकल कालेज बनाने के साथ साथ यहाँ के सरकारी कालेज में पोस्ट ग्रैजुएट स्तर के नये व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने का ऐलान भी किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने फाजिल्का की तीन ऐतिहासिक स्थानों की पुरातत्व विभाग के द्वारा संभाल करने का भरोसा देते हुये कहा कि उनकी सरकार की तरफ से संबंधित विभाग की कमेटी इन ऐतिहासिक स्थानों का दौरा करके इनके संरक्षण के लिए नीति तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने सरहदी किसानों के ज़मीनों के मालिकी हक देने की बात करते हुये कहा कि राज्य सरकार इन किसानों की माँग अनुसार उनको ज़मीन के मालिकी हक देगी जिन्होंने ज़मीन की कीमत अदा कर दी है। उन्होंने कहा कि कंटीली तार पार अन्य किसानों को मुआवज़े का मुद्दा भी केंद्र सरकार के समक्ष उठाया जायेगा और कुदरती आपदाओं से फसलों के हुए नुक्सान का मुआवज़ा भी जल्द अदा कर दिया जायेगा।
इससे पहले उन्होंने फाजिल्का में 20.72 करोड़ रुपए की लागत से बने 100 बैड के ज़िला अस्पताल और 5करोड़ रुपए की लागत से नये बने शहीद ऊधम सिंह बस टर्मिनल का उद्घाटन किया।

इससे पहले हलका विधायक दविन्दर सिंह घुबाया और पूर्व सांसद शेर सिंह घुबाया ने बोलते हुये मुख्यमंत्री को सुस्वागतम कहते हुये इलाके की माँगों उनके सामने रखी। इस मौके पर पूर्व सांसद मोहन सिंह फलिआंवाला, नगर कौंसिल के प्रधान श्री सुरिन्दर सचदेवा, गुरजंट सिंह ने भी संबोधन किया।

इस मौके पर बल्लूआना के विधायक नत्थू राम, जलालाबाद के विधायक रमिन्दर आमला, सन्दीप जाखड़, डिप्टी कमिशनर श्रीमती बबीता कलेर, एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल भी उपस्थित थे।  

error: Content can\\\'t be selected!!