शिक्षक दिवस पर बुरी खबरः कोरोना से डीईओ हरबीर सिंह आनंद का निधन

आज सुबह करीब चार बजे जीएमसीएच-32 में दम तोड़ा

CHANDIGARH: शिक्षक दिवस के मौके पर आज शहर के शिक्षा जगत के लिए एक बुरी खबर आई है। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हरबीर सिंह आनंद का कोरोना के कारण आज सुबह निधन हो गया। इससे चंडीगढ़ के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

चंडीगढ़ के डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर हरबीर सिंह आनंद अपनी ड्यूटी के प्रति बहुत समर्पित व प्रतिबद्ध अफसर होने के साथ बेहद योग्य शिक्षक थे। बताया जाता है कि ड्यूटी के दौरान ही वह कोरोना की चपेट में आ गए। उनका इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) सेक्टर-32 में चल रहा था लेकिन आज सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया।

गौरतलब है कि शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शहर में कोरोना के 203 नए मामले सामने आए थे, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई थी। हालांकि 222 मरीज कल ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए।

PUNJAB ALLOWS FREE WALK-IN TESTING FOR COVID AT GOVT HOSPITALS & MOBILE VANS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content can\\\'t be selected!!