फरीदकोट के सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज में बी.एससी. (कृषि) कोर्स फिर होगा शुरू, इसी सैशन से होंगे दाखिले

स्पीकर द्वारा सम्बन्धित विभागों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तें पूरी करने के लिए तुरंत समाधान करने के निर्देश

CHANDIGARH, 30 MAY: पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने फरीदकोट के सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज में बी.एससी. (कृषि) कोर्स फिर से शुरू करने के लिए रास्ता साफ कर दिया है। मालवा क्षेत्र के इस अहम कॉलेज में पिछले करीब चार वर्षों से यह मसला लम्बित था।

पंजाब विधानसभा सचिवालय में इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन समेत विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि मालवा क्षेत्र की अहम शैक्षिक संस्था सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज फरीदकोट में कृषि कोर्स में दाखिले के लिए चार से पाँच गुना ज़्यादा बच्चों द्वारा फॉर्म भरे जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान राज्य में अगर आज के समय में परखे गए और नामी कॉलेज में कृषि कोर्स बंद हो जाता है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी।

बरजिन्द्रा कॉलेज की प्रिंसिपल हरतेज कौर और प्रोफ़ैसर डॉ. नरिन्दरजीत सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब राज्य कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा साल 2019 में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तों का हवाला देकर कॉलेज प्रशासन को यह चार वर्षिय कृषि कोर्स बंद करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि साल 2019 के दौरान विद्यार्थियों के आखिरी बैच ने दाखिला लिया था और इस वर्ष उस बैच का आखिरी साल है और यदि भविष्य में कृषि कोर्स में दाखिले नहीं होते तो यह इलाके के इच्छुक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।

स. कुलतार सिंह संधवां ने उच्च शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमति जसप्रीत तलवाड़ और कृषि विभाग के सचिव स. अर्शदीप सिंह थिंद को हिदायत की कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तें पूरी करने के लिए समाधान तलाशें ताकि इस सैशन से कॉलेज में कृषि कोर्स के दाखिले शुरू किए जा सकें। उन्होंने कहा कि शर्तें पूरी करने के लिए पूर्व प्रोफैसरों और कृषि विकास अधिकारियों की सेवाएँ ली जा सकती हैं।

विधानसभा स्पीकर ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की शर्तों के मुताबिक कॉलेज के लिए अपेक्षित ज़मीन मुहैया कराने के लिए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल को कहा कि वह फरीदकोट स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की 65 एकड़ ज़मीन को सरकारी बरजिन्द्रा कॉलेज को प्रयोग के लिए दें जिस पर वाइस चांसलर ने सहमति दे दी।

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के वाइस चांसलर प्रो. अरविन्द ने इस मुद्दे संबंधी कहा कि कृषि के ज़रिये देश का पेट भरने वाले राज्य के सरकारी कॉलेजों में कृषि आधारत कोर्स बंद होना गलत प्रवृत्ति है।

बैठक के दौरान चेयरमैन योजना बोर्ड फरीदकोट स. सुखजीत सिंह, विधायक फरीदकोट स. गुरदित्त सिंह सेखों, विधायक जैतो स. अमोलक सिंह, विधायक गुरु हरसहाए स. फौजा सिंह सरारी और विधायक धरमकोट स. दविन्दरजीत सिंह सहित लाडी ढोस, मनप्रीत सिंह मनी धालीवाल, मास्टर हरदीप सिंह, दीपक मोंगा, बरजिन्द्रा कॉलेज से प्रोफेसर इकबाल सिंह सहित विभिन्न सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!