CHANDIGARH: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने तबादला करवाने के इच्छुक अध्यापकों से दूसरे चरण में तबादलों के लिए आवेदनों की मांग की है। यह आवेदन 7 अप्रैल तक इम्पलॉई लॉगइन आई डी पर लॉगइन करके किया जा सकता है।
इसकी जानकारी देते हुए आज स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहले चरण के तबादलों के नतीजे के तौर पर कई स्कूलों में अध्यापकों के विभिन्न काडरों के पद खाली हुए हैं। इस कारण विभाग की तरफ से दूसरे चरण के तबादलों के लिए समस्त अध्यापकों से आवेदनों की माँग की गई हैं जिनकी बदली पहले चरण में नहीं हुई या जिन्होंने बदली होने के बाद अपना तबादला रद्द करवा लिया है।
प्रवक्ता के अनुसार जिन अध्यापकों ने पहले चरण के तबादलों अधीन स्टेशन की चयन प्रक्रिया में भाग नहीं लिया, को तबादलों के लिए खाली पदों के विरुद्ध अप्लाई करने का अवसर दिया गया है। जो अध्यापक आपसी बदली करवाना चाहते हैं, वह भी इस दूसरे चरण के दौरान अपना आवेदन ऑनलाईन दे सकते हैं।प्रवक्ता के अनुसार तबादलां के लिए आवेदन केवल ऑनलाईन ही स्वीकार किये जायेंगे और केवल विभाग की वैबसाईट पर प्रकाशित पदों की सूची अनुसार ही अप्लाई किया जा सकेगा।