CHANDIGARH, 2 MARCH: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जिला फतेहाबाद के जाखल थाना में तैनात एएसआई सोहन सिंह को 4 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी एएसआई शिकायतकर्ता के बेटे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए पैसे की मांग कर रहा था।
एंटी करप्शन ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि फतेहाबाद जिले के गांव जाखल के बाजीगर बस्ती निवासी राज कौर ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी उसके बेटे को एक झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम गठित की गई है। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर आरोपी एएसआई सोहन सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 हजार रुपये की राशि बरामद की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना हिसार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।