सेक्टर-23 के दुकानदारों को घड़ियाली आंसू दिखा रहे अरुण सूद: कांग्रेस

कहा- वोट की राजनीति के लिए ड्रामा कर रही भाजपा, प्रदर्शन के बाद किराया कम करके दुकानदारों की हितैषी होने का दम भरेगी

CHANDIGARH: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामपाल शर्मा, सुभाष चावला, डीडी जिंदल, पवन शर्मा, दविंदर सिंह बबला, सुरिन्दर सिंह, जतिंदर भाटिया, हरफूल चंद कल्याण, जसजीत कंग, सादिक मोहम्मद, हाफिज अनवर उलहक, संदीप भारद्वाज, अनिता शर्मा व मीनाक्षी चौधरी ने एक सयुंक्त बयान में कहा है कि सेक्टर-23 की शेड मार्केट, जो कि 1971 से बनी है और वर्षोंं से यहां दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं, को अचानक बीजेपी शासित नगर निगम ने हजारों गुना ज्यादा किराया देने का फरमान जारी कर कोरोना काल में दुकानदारों के जले पर नमक छिड़क दिया है।

किराया लेने के बजाय दुकानदारों को अलॉट किए जाएं बूथः प्रदीप छाबड़ा

चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद को आड़े हाथ लेते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि जिस कमेटी ने ये प्रस्ताव पारित किया, उसके सदस्य किस पार्टी के हैं ? क्या मेयर वहां शामिल थीं ? छाबड़ा ने कहा कि अब अरुण सूद दुकानदारों को घड़ियाली आंसू न दिखाएं। छाबड़ा ने कहा कि एक तरफ बीजेपी पार्षदों द्वारा 14 रुपए किराए से सीधा 20 हजार करना, फिर वोट की राजनीति के लिए उसे रोकने का ढोंग करना, ऐसी सियासत सिर्फ बीजेपी नेता ही कर सकते हैं। अब भाजपा का प्लान है कि कुछ दिन प्रदर्शन के बाद किराया कम कर दिया जाए। छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस मांग करती है कि किराया लेने के बजाय ये बूथ दुकानदारों को अलॉट किए जाएं।

ये भी पढ़ेंः भाजपा के महिला राज में महिलाएं ही असुरक्षित, बेटी बचाओ का नारा खोखलाः दीपा दुबे

error: Content can\\\'t be selected!!