पेनल्टी व टैक्स माफ करने का दिया प्रस्ताव, भाजपा पार्षदों की प्री हाउस मीटिंग में दिए निर्देश, निगम हाउस में प्रस्ताव पास करवाकर प्रशासन को भेजें
CHANDIGARH, 26 MAY: नगर निगम द्वारा चंडीगढ़ की कॉलोनीयों और गांवों में नगर निगम द्वारा दिए जा रहे प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिसों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने आज पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की तथा गांव और कालोनियों में प्रॉपर्टी टैक्स व इस पर लगी पेनल्टी माफ किए जाने का प्रस्ताव दिया।
अरुण सूद ने प्रशासक को बताया कि नगर निगम द्वारा गांव व कालोनीवासियों को जुर्माने के साथ प्रॉपर्टी टैक्स के नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिनको वापस लिया जाना चाहिए। जुर्माना राशि तुरंत माफ की जानी चाहिए और प्रॉपर्टी टैक्स भी माफ किया जाना चाहिए।
प्रशासक ने उनकी बात को ध्यान से सुनने के बाद नगर निगम की कमिश्नर, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर से भी इस बारे में चर्चा की और आश्वासन दिया कि इस संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा। प्रशासक से मुलाकात में अरुण सूद के साथ भाजपा प्रदेश महामंत्री चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे।
तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में भाजपा पार्षदों के साथ प्री हाउस मीटिंग में निर्देश दिए कि नगर निगम हाउस की मीटिंग में इस संबंध में प्रस्ताव पास करवा कर प्रशासन को भेजा जाए, ताकि कॉलोनीवासियों को राहत मिल सके। अरुण सूद ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी कॉलोनी व गांववासियों के साथ प्रॉपर्टी टैक्स के नाम पर धक्केशाही नहीं होने देगी।