CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से नि:शक्तता, वृद्धावस्था एवं नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को राज्य पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।
विभाग के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अपने पोर्टल https://award.socialjusticehry.gov.in/, के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने का निर्णय लिया है जबकि पहले ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते थे। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 14 फरवरी से 5 मार्च,2022 तक खुला रहेगा।