CHANDIGARH, 19 FEB: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र के विभिन्न विभागों में सत्र 2022-23 की बची हुई पीएचडी सीटों पर व पहली बार पार्ट टाइम पीएचडी सीटों पर एंट्रेंस टेस्ट के द्वारा दाखिले की अधिसूचना जारी की है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पीएचडी की रिक्त सीटों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पीएचडी के लिए आवेदन 10 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक ऑनलाइन व विलम्ब शुल्क 2000 रुपये के साथ 25 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से पीएचडी कोर्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया पूरी होने उपरांत दोनों संबंधित कोर्स की कोर्स वर्क कक्षाएं 12 मई, 2023 से प्रारम्भ होंगी।
प्रवक्ता ने बताया कि पार्ट टाइम पीएचडी कोर्स के लिए विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में 1 सीट, अर्थशास्त्र में 4 सीटें, शिक्षा विभाग में 1 सीट, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस विभाग में 1 सीट, जियोफिजिक्स विभाग में 1 सीट, इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में 16 सीटें, विधि विभाग में 15 सीटें, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस विभाग में 1 सीट तथा लोक प्रशासन विभाग में 5 सीटें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, सोशियोलॉजी विभाग में 4 सीटें, पर्यावरण अध्ययन संस्थान में दो सीटें, यूआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी में 1, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में 1, मैकेनिकल में 1 तथा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में 5 सीटें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।