सूचना प्रौद्योगिकी में हरियाणा की एक और नई पहल: पूरे राज्य में आरंभ होंगी 5जी सेवाएं

विधानसभा में बजट सत्र के दौरान राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

CHANDIGARH, 20 FEB: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज हरियाणा विधानसभा में आरंभ हुए बजट सत्र के प्रथम दिन अपने अभिभाषण में राज्य सरकार द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक प्रयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर देश में आरंभ की गई 5जी सेवाओं को हरियाणा में लागू करने की पहल की है और इसी कड़ी में गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद, हिसार और रोहतक में 5जी सेवाएं आरंभ हो चुकी हैं और अब 5जी सेवाओं को पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार को कई नई पहल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि नागरिकों की पेपरलेस और फेसलेस माध्यम से ई.गवर्नेंस की कड़ी में परिवार पहचान पत्र की एक अनूठी योजना लागू की है जिसमें 73.11 लाख परिवारों के 2.88 करोड़ सदस्यों का अपग्रेडिड डाटा उपलब्ध है। सरकार का प्रयास है कि अगले वर्ष परिवार पहचान पत्र  का दायरा बढ़ाकर इससे सभी सरकारी डेटाबेस और योजनाओं को जोड़ा जाएगा।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव से प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 में विकसित भारत-इंडिया@100 बनाने में योगदान देगा हरियाणा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की दूरदर्शिता व दृढ़ता और हरियाणा के हर नागरिक के ईमानदार प्रयास 25 साल केअमृत काल में भारत को विश्व का सिरमौर बनाना सुनिश्चित करने में सहायक होंगे। उल्लेखनीय है कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें वर्ष 2047 में विकसित भारत-इंडिया@100 के विजन पर चलते हुए भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अगले 25 वर्षों की योजनाएं तैयार करनी होंगी, जो ऊर्जा का दोहन करे और सभी ताकतों व नागरिकों को एक जमीनी आंदोलन के लिए एक सूत्र में पिरोने के लिए प्रेरित कर सके।

जी-20 की अध्यक्षता भारत के लिए गर्व की बात

राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश द्वारा जी 20 का अध्यक्ष पद ग्रहण करना और शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता करना भारत के लिए गर्व की बात है। भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता करने का इस से अधिक उपयुक्त समय नहीं हो सकता। यह ऐतिहासिक अवसर ऐसे समय में मिला है, जब विश्व में उथल-पुथल, संघर्ष, जटिलता और अनिश्चितता का माहौल है। यह भारत को एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी साख साबित करने, वैश्विक आर्थिक मुद्दों को हल करने में अपनी विश्वसनीयता स्थापित करने और भारत के महान मूल्यों, को विश्वभर में फैलाने का एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की हमारी महान विरासत को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय, जी-20 सचिवालय और अन्य संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है ताकि हरियाणा में जी20 से संबंधित कार्यक्रमों को सुगम बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा दुनिया के विभिन्न देशों को कोविड वैक्सीन का प्रावधान करने और भूकंप प्रभावित तुर्की को हर संभव आपदा राहत देने से ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की सोच और व्यापक हो जाती है। इसी तरह, हरियाणा ने उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोगों को भी राहत सामग्री भेजकर मदद की है।

error: Content can\\\'t be selected!!