परिवहन मंत्री ने कहा-‘एक बस-एक परमिट’ नीति शिद्दत से लागू करेंगेतेल चोरी रोकने के लिए 4.8 किलोमीटर प्रति लीटर से कम माईलेज देने वाले बस चालकों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जनरल मैनेजर किए पाबंद
CHANDIGARH, 30 MARCH: एक बस-एक परमिट’ नीति शिद्दत से लागू करने का ऐलान करते हुए आज पंजाब के परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि बस माफिय़ा की कमर तोडऩे के लिए सभी बस परमिट जल्द ही ऑनलाइन किए जाएंगे।
पंजाब भवन में राज्य के सभी बस डिपूओं के जनरल मैनेजरों के साथ बैठक के दौरान स. भुल्लर ने कहा कि परिवहन विभाग के काम में और अधिक पारदर्शिता लाने की ज़रूरत के मद्देनजऱ यह निर्णय लिया जा रहा है। मंत्री ने प्रमुख सचिव परिवहन श्री के. सिवा प्रसाद को निर्देश दिए कि वह जल्द से जल्द पर्मिट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को पूरा करें।
बस अड्डों के बाहर से चल रहीं नाजायज़ प्राईवेट बसों पर शिंकजा कसने की हिदायत देते हुए परिवहन मंत्री ने सभी डिपो जनरल मैनेजरों को कहा कि विभाग द्वारा पहले ही उनको बस अड्डों के 500 मीटर क्षेत्र में नाजायज़ बसों को रोकने के अधिकार दिए गए हैं। इसलिए जनरल मैनेजर अपनी शक्तियों का ईस्तेमाल करते हुए बस अड्डों के बाहर से सवारियां चढ़ाने वाली प्राईवेट और ट्रैवल बसों को पकडऩे की कार्यवाही करें। इस कार्य को पूरा करने के लिए जनरल मैनेजरों को सचिव आर.टी.ए. का सहयोग लेने की भी हिदायत दी गई।
विभाग की आमदनी बढ़ाने की ओर ध्यान केन्द्रित करते हुए परिवहन मंत्री स. भुल्लर ने अनियमितताओं को सख़्ती से रोकने के निर्देश दिए। स. भुल्लर ने कहा कि उनको बसों के तेल चोरी की खबरें मिल रही हैं। इसलिए जनरल मैनेजर यह सुनिश्चित बनाएं कि हरेक बस से कम से कम 4.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माईलेज मिले। उन्होंने जनरल मैनेजरों को हिदायत दी कि निर्धारित लक्ष्य से कम माईलेज देने वाले चालकों से रिकवरी करने के लिए कार्यवाही अमल में लाई जाए।
मंत्री ने हिदायत की कि विद्यार्थियों के पास बिना किसी परेशानी और समयबद्ध तरीके से बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बस पास से सम्बन्धित लम्बित मामलों का तुरंत निपटारा किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को किसी किस्म की दिक्कत ना आए। स. भुल्लर ने जनरल मैनेजरों को बस अड्डों पर बने शौचालयों की सफ़ाई, चालकों-कंडक्टरों के सवारियों के साथ व्यवहार और बसों में साफ़ पीने योग्य पानी का प्रबंध करने की तरफ़ विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अगले दिनों से बस अड्डों की चैकिंग मुहिम शुरू कर रहा हूं और इस दौरान लापरवाही बरती गई तो सख़्त कार्रवाई की जाएगी।’’
पंजाब सरकार की पारदर्शी और ईमानदार प्रशासन देने की नीति के मुताबिक मंत्री ने समूह अधिकारियों को स्पष्ट संकेत दिया कि अगर कोई अधिकारी और कर्मचारी भ्रष्टाचार में शामिल पाया गया तो उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रमुख सचिव परिवहन के. सिवा प्रसाद, निदेशक राज्य परिवहन श्रीमती अमनदीप कौर और समूह डिपो जनरल मैनेजर उपस्थित थे।