आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर
CHANDIGARH: हरियाणा सरकार ने दिव्यांग छात्रों को वर्ष 2021-22 की प्रि-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया प्रि-मैट्रिक छात्रवृत्ति, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और उच्च श्रेणी शिक्षा के तहत नई छात्रवृत्ति (पहली बार के आवेदक) और नवीकरणीय छात्रवृत्ति (जिन आवेदकों को वर्ष 2020-21 में छात्रवृति मिली है) के लिए 15 दिसंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए छात्रवृत्ति पाने के इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट पर www.disabilityaffairs.gov.in लॉगिन कर सकते हैं।