CHANDIGARH: हरियाणा में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में कल यानी 3 मई से 7 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। यह घोषणा खुद हरियाणा के स्वास्थ्य व गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके की।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार राज्य में लॉकडाउन जैसा कदम उठाने से लगातार बच रही थी, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था पर इसका असर न पड़े। मजदूरों का पलायन न हो। उद्योग-धंधे चलते रहें। सरकार का जोर कोविड-19 गाइडलाइंस का ही सख्ती से पालन कराने पर था लेकिन इसके बावजूद जिस तरह से हरियाणा में कोरोना मरीज व कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, उसको देखते हुए शुक्रवार को सरकार ने राज्य के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित 9 जिलों, जिनमें पंचकूला भी शामिल है, में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया था। अब आज राज्य सरकार ने पूरे हरियाणा में कल से 7 दिन तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया।