Combat Badminton Association tournaments CHANDIGARH, 15 JANUARY: सेक्टर-23 स्थित बैडमिंटन स्टेडियम में कोम्बैट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस टूर्नामेंट में अनिल डागर और शुभम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अनिल डागर और शुभम ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाने के बाद अनिल डागर व शुभम ने अपने मुकाबले के खिलाड़ियों राहुल शर्मा व अजय को करारी शिकस्त दी। अनिल डागर और शुभम ने राहुल शर्मा तथा अजय को सीधे सेटों में 21-15 और 21-17 से हराया।