एंबुलेंस या सिलेंडर बम: अवैध सीएनजी किट लगाकर दौड़ रहीं प्राइवेट एंबुलेंस, मरीज खतरे में

शहर के बड़े-बड़े हॉस्पिटल के बाहर खड़ी प्राइवेट एंबुलेंसों में लगी है अवैध सीएनजी किट: चंडीगढ़ युवा दल

CHANDIGARH, 11 JULY: बीमार होने पर भले ही शहर में सस्ती प्राइवेट एंबुलेंस सेवा का लाभ न मिले लेकिन प्राइवेट एंबुलेंस का कारोबार इस कदर पूरे शहर में फैल चुका है कि हर छोटे-बडे़ हॉस्पिटल के बाहर दर्जनों एंबुलेंस मंडराती हुई दिख जाती हैं। मरीजों को लेकर दौड़ने वाली इन एंबुलेंस में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कहने को एंबुलेंस हैं, लेकिन मरीजों के उपचार की उसमें व्यवस्था ही नहीं है। अवैध रूप से सीएनजी और गैस किट लगाकर एंबुलेंस दौड़ रही हैं। शहर में अवैध सीएनजी किट लगाकर निजी एंबुलेंस के चालक मरीजों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं। शहर में अवैध सीएनजी किट लगी कई निजी एंबुलेंस चल रही हैं। चंडीगढ़ युवा दल ने होम सेक्रेटरी चंडीगढ़ और डीजीपी चंडीगढ़ से शिकायत कर इन एंबुलेंस की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

युवा दल के प्रधान विनायक बंगिया और संयोजक सुनील यादव ने होम सेक्रेटरी और डीजीपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि शहर में कई निजी एंबुलेंस अवैध रूप से सीएनजी गैस किट लगाकर चलाई जा रही हैं। एंबुलेंस चालक मरीजों की जान की परवाह न करते हुए धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। अवैध सीएनजी किट से इन एंबुलेंस से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शिकायती पत्र के साथ अवैध सीएनजी किट लगी एंबुलेंस के फोटो भी दिए गए हैं। उन्होंने होम सेक्रेटरी और डीजीपी से निजी एंबुलेंस में लगी अवैध सीएनजी किट की जांच कर कार्रवाई की मांग की। युवा दल को स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी चंडीगढ़ ने एक आरटीआई के जवाब में इस बात की पुष्टि की है कि पंजीकरण के समय एंबुलेंस में लगी सीएनजी किट ही शहर में अधिकृत है।

error: Content can\\\'t be selected!!