Haryana में 20 सितम्बर से खुलेंगे पहली से तीसरी कक्षा तक के सभी Schools

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पहली से तीसरी कक्षा तक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों (Government and Private Schools) को 20 सितंबर 2021 से खोले जाने का फैसला लिया (All Schools will Reopen on 20th September 2021) है। इन स्कूलों में कक्षाओं को शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी (SoP) की अनुपालना करते हुए चलाया जाएगा। 

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी (COVID-19 Pandamic) के चलते लॉकडाउन (Lockdown) की अनुपालना में राज्य के स्कूलों को बंद किया गया था। छठी से बारहवीं की कक्षाओं को 23 जुलाई, 2021 को शुरू किया गया था जबकि चौथी से पांचवी तक की कक्षाओं को 1 अगस्त, 2021 को खोला गया था। अब 20 सितंबर, 2021 से पहली से तीसरी तक की कक्षाएं शुरू होंगी।

प्रवक्ता ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार माता-पिता की पूर्व अनुमति के साथ छात्र को स्कूल में आने की अनुमति होगी। स्कूल में हर छात्र के तापमान की जांच होगी। सामान्य से अधिक तापमान वाले किसी भी छात्र या आगन्तुक को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!