CHANDIGARH, 30 MARCH: आज ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ चंडीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभुनाथ शाही के नेतृत्व में चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद से मिला तथा कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए महासचिव शिव मूरत यादव ने ज्ञापन सौंपा और कांट्रेक्चुअल कर्मचारियों को रेगुलर कराने व आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सुरक्षित पॉलिसी की मांग की, जिस पर अरुण सूद ने बड़े ध्यान से सुनकर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इसे कराने का प्रयास करेंगे।
आज यह भी मांग की गई कि लायन कंपनी द्वारा निकाले गए 4 सफाई कर्मचारियों को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। अरुण सूद से इस पर भी सकारात्मक आश्वासन मिला। साथ ही नए वेतनमान जो चंडीगढ़ में लागू हुए हैं, उसके अनुसार राशि के भुगतान के लिए भी प्रशासन से जल्द से जल्द कदम उठाने के लिए बात की गई। इस मौके पर संघ के अलग-अलग विभागों के सभी पदाधिकारी और उनके सदस्य एकजुट दिखे व एक स्वर में अपनी मांग को उठाया। संघ के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि संघ की आम बैठक इसी हफ्ते बुलाई जाएगी और और इसमें आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।