12 बोर पंप एक्शन गन और गोला बारूद बरामद
CHANDIGARH, 27 APRIL: फरार गैंगस्टरों के विरुद्ध जारी अभियान के दौरान पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (ए.जी.टी.एफ.) द्वारा मारे गए गैंगस्टर से नशा-तस्कर बने जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी के दो साथियों को तरन तारन से गिरफ़्तार किया गया है।
गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान तरन तारन के गाँव खक्ख के अमृतपाल और तरन तारन के गाँव सरली खुर्द के तजिन्दर सिंह के तौर पर हुई है। दोषी अमृतपाल सिंह पर पहले भी हत्या के प्रयास का मुकदमा चल रहा है।
पुलिस ने उनसे एक .12 बोर की पंप एक्शन गन, पाँच जिंदा कारतूस और एक हुंडई एक्सेंट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं. सीएच 03 वी4397 है, बरामद की है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने हाल ही में गैंगस्टरों के विरुद्ध कार्रवाई को तेज़ करने के लिए डीजीपी पंजाब वी.के. भावरा की निगरानी अधीन एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में ए.जी.टी.एफ. का गठन किया है।
डी.आई.जी. ए.जी.टी.एफ. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि ख़ुफिय़ा सूचना प्राप्त होने के बाद अमृतसर से ए.जी.टी.एफ. की टीम जयपाल ग्रुप के एक सक्रिय सदस्य हरमन खक्ख को गिरफ़्तार करने गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने मौके से अमृतपाल और तेजिन्दर को काबू कर लिया, जबकि हरमन फऱार होने में कामयाब हो गया।
उन्होंने बताया कि दोनों के खि़लाफ़ 26-04-2022 को आम्र्स एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एस.एस.ओ.सी. अमृतसर में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।
डी.आई.जी. भुल्लर ने बताया कि ए.जी.टी.एफ. की टीमें जल्द ही हरमन को काबू कर लेंगी, जोकि सिटी खरड़ थाने में एन.डी.पी.एस. और आम्र्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज केस में पहले ही फरार है। हरमन, फरार गैंगस्टर गुरजंट उर्फ जंटा का भी करीबी साथी है, जो मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में रहता है।
गौरतलब है कि जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी को एस.टी.एफ. पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा मार दिया गया था, जब उन्होंने पिछले साल जून में कोलकाता में उनके फ्लैट में छापा मारने के समय पर पश्चिम बंगाल पुलिस पार्टी पर गोलीबारी की थी।