सेना को सशक्त और युवा को सक्षम बनाने वाली योजना है ‘अग्निपथ’, विघटनकारी तत्वों के बहकावे में न आए युवा पीढ़ी : देवशाली

CHANDIGARH, 20 JUNE: भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के संयोजक एवं पूर्व पार्षद शक्ति प्रकाश देवशाली ने ‘अग्निपथ’ योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए इस योजना को सेना को सशक्त और देश के युवा को सक्षम बनाने वाली बताया।

देवशाली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्यरत हैं। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनका उद्देश्य है। देश की सुरक्षा, सेना और सैनिक प्रधानमंत्री की प्राथमिकता हैं। वर्षों से लंबित ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर अनुकूल निर्णय और सियाचिन जैसे क्षेत्र में सैनिकों को उच्चस्तरीय उपकरण उपलब्ध करवाने जैसे इसके सर्वज्ञात उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से देश के वह सभी युवा, जो भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं, अपना सपना पूरा कर सकते हैं। यह योजना देश में रोजगार के अवसर को बढ़ाने में भी कारगर साबित होगी। इस योजना के संचालन से देश की सुरक्षा को भी मजबूत बनाया जा सकेगा।

देवशाली ने कहा कि योजना के अनुसार जो अग्निवीर चयनित होंगे उनमें से 25 प्रतिशत तो सेना में ही समाहित कर लिए जाएंगे, बाकी 75 प्रतिशत को विभिन्न अर्द्धसैन्य बलों, राज्य पुलिस अथवा अन्य संस्थानों में समायोजित करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही कह चुके हैं कि आने वाले समय में ऐसी कई योजनाएं सरकार लाने वाली है। इतना ही नहीं 4 साल बाद जब ‘अग्निवीर’ वापिस आएंगे तो उनके पास इतनी जमाराशि होगी कि यदि वे चाहें तो अपना व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं या फिर उच्च अध्ययन कर अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं। देवशाली ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि वे विघटनकारी तत्वों के बहकावे में आकर प्रदर्शन और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाओं का हिस्सा न बनें, क्योंकि कुछ सत्तालोलुप दल और उनके नेता युवाओं को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!