Haryana Teacher Eligibility Test-2022 CHANDIGARH, 25 NOVEMBER: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 (HTET) लेवल-1, 2 व 3 का जो आयोजन 03 व 04 दिसम्बर, 2022 को करवाया जा रहा है उसके लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर कल 26 नवम्बर 2022 से उपलब्ध होंगे। सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पर दर्शाये गए महत्वपूर्ण नोट/निर्देशों को ध्यान से पढकऱ/समझकर उनका पालन करना सुनिश्चित करें।
बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 3,05,717 अभ्यर्थी 504 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट होंगे, जिसमें 2,18,033 महिलाएं, 87,678 पुरूष व 06 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 60,794 अभ्यर्थियों में 42,888 महिलाएं व 17,904 पुरूष एवं 02 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। लेवल-2 (टीजीटी) में 1,49,430 अभ्यर्थियों में 1,07,040 महिलाएं व 42,387 पुरुष एवं 03 ट्रांसजेंडर शामिल हैं तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 95,493 अभ्यर्थियों में 68,105 महिलाएं व 27,387 पुरुष एवं 01 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि 03 दिसम्बर को लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा 327 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित करवाई जाएगी, जिसका समय सायं कालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक तथा 04 दिसम्बर को लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा 504 परीक्षा केन्द्रों पर प्रात:कालीन सत्र में 10:00 से 12:30 बजे तक एवं लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा 215 परीक्षा केन्द्रों पर सायं कालीन सत्र में 3:00 से 5:30 बजे तक संचालित करवाई जाएगी। अध्यापक पात्रता परीक्षा का संचालन गत वर्षों की भांति इस बार भी अभ्यर्थियों के गृह जिलो में करवाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान, फोटो निर्धारित मानक/साईज/स्थान अनुसार नहीं हैं, उनके प्रवेश-पत्र रोके गए हैं, का कारण पोर्टल पर प्रदर्शित किया गया है। सम्बन्धित अभ्यर्थी पोर्टल पर दर्शाई गई त्रुटि का 29 नवम्बर सांय 05:00 बजे तक ऑनलाइन निवारण कर सकते हैं। शुद्धि उपरान्त ही ऐसे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने आगे बताया कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं, वे अपने ( Confirmation Page ) कंफर्मेशन पेज के साथ बोर्ड मुख्यालय, भिवानी के कमरा नं 28 में कार्यालय दिवस में प्रात: 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं।
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे नेत्रहीन/अशक्त अभ्यर्थी जिनकी अशक्तता ( Disability ) 40 प्रतिशत या इससे अधिक है, जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ हैं व लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं, ऐसे अभ्यर्थी लेखक लेने हेतु स्वीकृति बारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( C.M.O .)/मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र, जो अभ्यर्थी लेखक के रूप में लिया जाना है उसकी दो पासपोर्ट साईज की फोटो, शैक्षणिक योग्यता सीनियर सेकेण्डरी (10+2) से अधिक न हो, संस्था/विद्यालय के मुखिया से सत्यापित प्रतियां सहित प्रवेश-पत्र जारी होने उपरान्त बोर्ड मुख्यालय में कार्यालय दिवसों में 09:00 बजे से 05:00 बजे तक कमरा नं 28 में समय रहते सम्पर्क सकते हैं। नेत्रहीन/अशक्त अभ्यर्थी (जो अपने हाथ से लिखने में असमर्थ है, चाहे वह लेखक की सुविधा ले रहा है अथवा नहीं) को 20 मिनट प्रति घण्टा के हिसाब से कुल 50 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना होने पर अभ्यर्थी को लेखक की अनुमति बोर्ड से लेनी होगी।
उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी। सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन, बालियां, हार, लटकन, नोज पिन, ब्रोच इत्यादि जैसे सभी गहने, किसी भी धातु की वस्तु, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटुथ, ईयरफोन, कैल्कुलेटर, घड़ी, पर्स, लॉग टेबल, हेल्थ बैण्ड, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज एवं लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं है। किसी भी वस्तु को परीक्षा केन्द्र पर रखने की व्यवस्था नहीं होगी।
उन्होंने आगे बताया कि बताया कि परीक्षा के दौरान असली अभ्यर्थी के स्थान पर नकली अभ्यर्थी पाये जाने पर अभ्यर्थी के विरूद्ध प्रतिरूपण का मामला दर्ज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कंट्रोल रूम बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है, जिसके हेल्पलाईन नं 01664-254302, 254304, 254601, 254604 तथा वाट्सएप नं 8816840349 रहेंगे।