CHANDIGARH: स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग पंजाब (State Council of Education Research and Training Punjab (SCERT)) ने फिजि़कल एजुकेशन के डिप्लोमा (Diploma in Physical Education) (D.P.Ed) के लिए वर्ष 2021-23 के दाखि़ले की प्रक्रिया 2 सितम्बर से शुरू करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि डी.पी.एड. (D.P.Ed) के दो वर्षीय डिप्लोमे के लिए रजिस्ट्रेशन 2 सितम्बर से 20 सितम्बर 2021 तक करवाई जा सकती है।
राज्य में स्थित सरकारी या मान्यता प्राप्त निजी संस्थाओं में डी.पी.एड. (D.P.Ed) का कोर्स करने के इच्छुक उम्मीदवार वैबसाईट www.ssapunjab.org पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास होनी चाहिए। इस कोर्स के लिए मेरिट 24 सितम्बर को जारी की जाएगी। इस सम्बन्धी और अधिक जानकारी www.ssapunjab.org से प्राप्त की जा सकती है।