चंडीगढ़ में बाहरी राज्यों के वाहनों पर डबल पार्किंग फीस लगाने को लेकर प्रशासक पुरोहित ने BJP को दिखाया आईनाः AAP

गलत फैसला लेने पर मेयर माफी मांगें और पद से इस्तीफा देंः प्रेमलता

CHANDIGARH, 20 AUGUST: चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने दो दिन पहले अपनी सलाहकार परिषद की मीटिंग में नगर निगम द्वारा पिछ्ले दिनों शहर में बाहरी राज्यों के वाहनों पर लगाई गई डबल पार्किंग फीस को लेकर कड़ा ऐतराज जताया तथा इस मामले पर नगर निगम की मीटिंग में पुनर्विचार कर फैसला वापस लेने को कहा। इसको लेकर अब
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेने पर प्रशासक पुरोहित का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रशासक ने भाजपा को आईना दिखा दिया है। जनविरोधी फैसले लेने पर भाजपा शासित नगर निगम के मेयर अनूप गुप्ता को तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

AAP पार्षद प्रेमलता ने यहां जारी एक बयान में कहा कि नगर निगम हाउस की पिछली मीटिंग में इसी पार्किंग फीस के मुद्दे को जबरदस्ती पास करवाने के लिए भाजपा मेयर अनूप गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों के साथ धक्केशाही कर उन्हें मार्शलों के जरिए मीटिंग से बाहर निकलवा दिया था। प्रशासक के ऐतराज के बाद अब मेयर अनूप गुप्ता को अपने कृत्य के लिए आम आदमी पार्टी के पार्षदों से माफी मांगनी चाहिए। प्रेमलता ने कहा कि भाजपा मेयर अनूप गुप्ता में जरा सी भी नैतिकता है तो वह तुरंत मेयर पद से इस्तीफा दें।

AAP पार्षद प्रेमलता ने कहा कि प्रशासक के ऐतराज के बाद अब यह भी स्पष्ट हो गया है कि बाहरी राज्यों के वाहनों पर चंडीगढ़ में डबल पार्किंग फीस लगाने के बाद मेयर द्वारा पंजाब व हरियाणा सरकार से यह कहना कि पंजाब व हरियाणा चंडीगढ़ को कूड़े के डंपिंग ग्राउंड के लिए जगह दें तो हम यह फैसला वापस ले लेंगे, मेयर का बचकाना तथा दुर्भाग्यपूर्ण बयान था। प्रेमलता ने कहा कि अगर भाजपा व उसके मेयर अपनी जगह सही होते तो प्रशासक को अपनी एडवाइजरी काउंसिल की मीटिंग में इस मामले पर ऐतराज न जताना पड़ता। प्रेमलता ने कहा कि मेयर के साथ सभी भाजपा पार्षदों व उसके नेताओं को भी इस गलत फैसले को नगर निगम हाउस की मीटिंग में पास करवाने के लिए चंडीगढ़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

error: Content can\\\'t be selected!!