पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दी पैरालिंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई
कहा- पैरालिंपिक खिलाड़ियों की उपलब्धियां विशेष तो इनका सम्मान भी विशेष होना चाहिए
खिलाड़ियों को यथाशीघ्र सम्मान राशि और उच्च पद देकर सम्मानित करे सरकार
खिलाड़ियों के साथ हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं पैरा ओलंपियन
CHANDIGARH: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पैरालिंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले पदक विजेता खिलाडियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं हमेशा हरियाणा के लिए दोगुनी खुशियां लेकर आती हैं। इन खेलों में भी प्रदेश के खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 कांस्य समेत कुल 7 पदक देश की झोली में डाले।खेलों और खिलाड़ियों से विशेष लगाव के होने के कारण, देश के लिए हरियाणा के खिलाड़ियों की उपलब्धि दोगुनी खुशी का आभास करवाती है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है। लेकिन पैरा ओलंपिक पदक विजेता सिंहराज अधाना, मनीष नरवाल, सुमित अंतिल, विनोद कुमार, हरविंदर सिंह, योगेश कठुनिया और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का संघर्ष और उपलब्धियां विशेष हैं। इसलिए इनका सम्मान भी विशेष होना चाहिए। प्रदेश सरकार को इन खिलाड़ियों के मान सम्मान में किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। खिलाड़ियों को यथाशीघ्र सम्मान राशि और उच्च पद देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पैरा ओलंपियन का जीवन सिर्फ खिलाड़ियों के लिए नहीं बल्कि हर वर्ग के लिए प्रेरणा स्रोत है। इन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए सिर्फ हरियाणा या भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है। इन्होंने दुनिया को बताया है कि दिव्यांग होना दुर्बलता नहीं है। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैं तो कोई लक्ष्य आपकी पहुंच से दूर नहीं हो सकता। हुड्डा ने कहा कि पदक विजेताओं के बारे में पढ़ते हुए पता चला कि कई खिलाड़ियों को यहां तक पहुंचने के लिए काफी अभाव और संसाधनों की कमी का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके उन्होंने अपना हौसला कम नहीं होने दिया।विपरित परिस्थितिओ में भी आखिरकार उन्होंने अपना लक्ष्य हासिल करके देश व प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।