गारबेज प्लांट को लेकर AAP का बड़ा सवालः BJP झूठ बोल रही है या कांग्रेस, दोनों की मिलीभगत है या कोई नई चाल ?

प्लांट का सच सामने लाना था तो मीडिया को भी साथ में गोवा ले जातेः प्रेमलता

CHANDIGARH, 30 JUNE: चंडीगढ़ के डड्डूमाजरा में लगने वाले गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर शहर में राजनीतिक घमासान जारी है। गोवा में पहले से ही लगे हुए ऐसे प्लांट की स्टडी करने गए भाजपा व कांग्रेस के पार्षदों पर आज एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) ने जोरदार हमला बोला है। गोवा स्टडी टूर का बहिष्कार कर चुकी आम आदमी पार्टी ने इस टूर पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने कहा कि गोवा गए पार्षदों के जो विचार प्लांट को लेकर सामने आ रहे हैं, उनको देखते हुए यह सवाल स्वभाविक है कि आखिरकार भाजपाई व कांग्रेसी पार्षदो में से कौन झूठ बोलकर चंडीगढ़ व डड्डूमाजरा की जनता को गुमराह कर रहा है ?

AAP पार्षद प्रेमलता ने कहा कि दोनों पार्टियों भाजपा व कांग्रेस के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अब यह बताएं कि कौन झूठा और कौन सच्चा है। या दोनों पार्टियों की आपस में मिलीभगत अथवा कोई चाल है ? गोवा स्टडी टूर पर तंज कसते हुए प्रेमलता ने कहा कि वाकई इस टूर का मतलब प्लांट की स्टडी से नहीं था, बल्कि सिर्फ गोवा घूमने जाना था। इस टूर में नॉमिनेटेड पार्षदों तथा डड्डूमाजरा के भाजपा व कांग्रेस से जुड़े नेताओं को साथ लेकर जाना यह बताता है कि भाजपा व कांग्रेस आपस में मिले हुए हैं।

पार्षद प्रेमलता ने कहा कि कांग्रेस के पार्षद कहते हैं कि गोवा में गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट आबादी से दूर है, जबकि भाजपा पार्षद कह रहे हैं कि प्लांट आबादी में है। यही नहीं, कांग्रेस एक तरफ यहां डड्डूमाजरा में प्रस्तावित गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट के खिलाफ प्रोटेस्ट करती है। दूसरी तरफ, कांग्रेस पार्षद कह रहे हैं कि वह कूड़े से बिजली बनाने वाला प्लांट यहां लगाने की सिफारिश करेंगे। प्रेमलता ने कहा कि यह दोहरा चरित्र क्या डड्डूमाजरा के निवासियों के साथ धोखा नहीं है ? प्रेमलता ने कहा कि मुठ्ठीभर कांग्रेसी कम से कम इस मामले में भी एक मत नहीं हो पा रहे हैं। चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चावला, मौजूदा अध्यक्ष एचएस लक्की, पूर्व पार्षद सतीश कैंथ व मौजूदा पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी सबके विचार अलग-अलग हैं।

AAP पार्षद प्रेमलता ने कहा कि वैसे तो 2021 के नगर निगम चुनाव में चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों को नकार चुकी है। अब 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर इन दोनों पार्टियों को जनता से झूठ बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रेमलता ने कहा कि डड्डूमाजरा में लगने वाले गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट की सच्चाई अगर गोवा जाकर सामने लानी थी तो जहां इतने लोगो को लेकर गए, मीडिया के लोगों को भी ले जाते, ताकि प्लांट की वास्तविकता सामने आ जाती।

error: Content can\\\'t be selected!!