आपकी आवाज पार्टी ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर एडवाइजर को सौंपा ज्ञापन  

कहा- 4 दिन में मांग नहीं मानी गई तो यहीं रोष प्रदर्शन के लिए होंगे मजबूर 

CHANDIGARH, 7 AUGUST: चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आपकी आवाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।

आपकी आवाज पार्टी के अध्यक्ष प्रेमपाल चौहान ने बताया कि एडवाइजर ने उनके ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए मामला इंजीनियरिंग विभाग को रेफर कर दिया है। प्रेमपाल चौहान का कहना है कि यदि चार दिनों में धरने पर बैठे हुए सफाई कर्मचारियों के मुद्दे को हल नहीं किया जाता तो यहीं पर वह बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सुधीर कुमार, सुरजीत कुमार, मनजीत कुमार, संदीप कुमार, अनुज कुमार, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, विपिन कुमार, बालकिशन, कोमल ने बताया कि ठेकेदार आनंद शर्मा ने 2 महीने से सैलरी भी नहीं दी है और बिना कोई नोटिस जारी किए उनको काम से निकाल दिया। घर में अब राशन भी नहीं है तथा बच्चे स्कूल नहींं जा पा रहे हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!