AAP सरकार की टैरिफ नीति पंजाब की इंडस्ट्री को अंधेरे में डुबोने के समान: भाजपा

पंजाब को इंडस्ट्री मुक्त करने के मिशन पर काम कर रही आम आदमी पार्टी की सरकार: जयवीर शेरगिल

CHANDIGARH, 30 MARCH: पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मीडियम एवं लार्ज इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के बिजली के टैरिफ को 5 रुपये से 5.50 रुपये करने संबन्धी लिया गया विनाशकारी फैसला, पहले से संघर्ष कर रही पंजाब की इंडस्ट्री का खात्मा करने के समान है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस इंडस्ट्री विरोधी फैसले पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, कहा कि पीएसपीसीएल द्वारा जारी किया गया इंडस्ट्री विरोधी सर्कुलर मीडियम एवं लार्ज इंडस्ट्रियल यूनिटों को हर साल 3 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 5 सालों के लिए 5.50 रुपए प्रति किलो वाट एंपियर आवर (केवीएएच) मुहैया करवाने का जिक्र करता है।

उन्होंने कहा कि मीडिया की खबरों के मुताबिक वास्तव में 60 पैसे प्रति यूनिट की कुल बढ़ोतरी होगी, क्योंकि एक सच्चाई यह भी है कि बिजली के बिलों पर 20 प्रतिशत टैक्स भी लगाया जाता है, जो इंडस्ट्री पर 2000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का अतिरिक्त भारी भरकम बोझ डाल देगा।

शेरगिल ने कहा कि पीएसपीसीएल द्वारा यह इंडस्ट्री विरोधी फैसला भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार के निर्देशों पर लिया गया है, क्योंकि राज्य का खजाना खाली है।

error: Content can\\\'t be selected!!