CHANDIGARH, 10 OCTOBER: शहर के वार्ड नंबर-4 के गांव किशनगढ़ में वर्षों पुरानी समस्या का अब समाधान होने जा रहा है। स्थानीय लोग जिस रोड की मरम्मत के लिए अनेक अफसर-मंत्रियों और नेताओं से गुहार लगाकर थक गए थे, उस रोड के नवनिर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को वार्ड नम्बर चार की आम आदमी पार्टी की पार्षद सुमन अमित शर्मा ने किशनगढ़ में इस रोड का निरीक्षण करते हुए इसके पुनर्निर्माण कार्य को अपनी देखरेख में शुरू करवाया। इस अवसर पर नगर निगम के रोड विंग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गांव किशनगढ़ के स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस रोड को ठीक कराने के नाम पर बहुत से नेताओं ने अपनी राजनीति चमकाने का कार्य तो किया पर इसको बनवाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया। स्थानीय निवासियों ने भाजपा सांसद किरण खेर को भी दिलवाया था कि जिस रोड का उद्घाटन उन्होंने दोबारा करवाया था, वह रोड आज तक बनकर तैयार नहीं हुई है। आखिरकार जनता की परेशानी को देखते हुए AAP पार्षद सुमन शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों और चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा किशनगढ़ में रोड के कार्य की शुरुआत करा दी। इस अवसर पर पार्षद की टीम और स्थानीय आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।