AAP पार्षद प्रेमलता ने वार्ड-23 में घुमाया विकास का पहिया, अब 18 लाख की लागत से रोड गली का काम शुरू कराया

CHANDIGARH, 28 MAY: शहर के वार्ड नंबर-23 से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता ने अपने वार्ड में विकास पहिया तेजी से घुमा दिया है। पिछले कुछ ही महीनों में पार्कों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट, सड़कों की रिकारपेटिंग, मार्केट में रेलिंग, पेवर ब्लॉक लगाने जैसे कई कार्यों के उदघाटन के बाद अब बरसात के सीजन से पहले ही रोड गली के काम की शुरुआत करा दी है।

AAP पार्षद प्रेमलता ने बताया कि उनके वार्ड में रोड गली के काम पर करीब 18 लाख रुपए की लागत आएगी। प्रेमलता ने कहा कि जिस दिन से वह पार्षद चुनी गई हैं, उस दिन से कोई भी दिन घर न बैठकर लोगों के बीच रहते हुए अपने वार्ड की समस्याओं का निवारण कर रही हैं। आज रोड गली का काम शुरू करवाए जाने के मौके पर नगर निगम के एसडीओ जोगिंदर, जेई अनवर के अलावा जगरार, रतन, कृष्ण लाल मदन, नीतू, अनिन्दू दास, पीबी श्याम, सुब्बल लाल, आरएन दत्त, शंकर मेटे, तपन बख्शी, दीपक ठाकुर आदि वार्ड निवासी मौजूद थे।

error: Content can\\\'t be selected!!