CHANDIGARH, 31 AUGUST: चंडीगढ़ के वार्ड नंबर-23 से आम आदमी पार्टी (AAP) की पार्षद प्रेमलता ने बुधवार को वार्ड-23 में विभिन्न विकास कार्यों का सेक्टर-34 में शुभारंभ किया। पार्षद प्रेमलता ने बताया कि सेक्टर-34 के निवासियों और सेक्टर-34 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बहुत समय से मांग थी कि वार्ड में विभिन्न विकास कार्य होने चाहिए, जिसको लेकर पार्षद प्रेमलता ने वार्ड डेवलपमेंट फंड से आज सेक्टर-34 में कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारी और सेक्टर-34 के कई निवासी मौजूद थे।
पार्षद प्रेमलता ने बताया कि अगले 2 महीनों में सेक्टर-34 के 29 पार्कों का कार्य पूर्ण हो जाएगा। पार्षद ने बताया कि जब मैंने चुनाव जीतकर पहली बार सेक्टर-34 के नागरिकों के साथ मीटिंग की थी, तब उन्होंने यह कार्य बताए थे। आज खुशी है कि उनके बताए हुए कार्य शुरू हो गए हैं। रेजि़डेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि पिछले 5 साल से जो कार्य नहीं हो पा रहे थे, वह आज पार्षद प्रेमलता ने करके दिखाया है। जिन विभिन्न कार्यों की सूची पार्षद प्रेमलता को सौंपी गई थी, उनका आज पूर्ण रूप से पार्षद ने कार्य का आरंभ करवाया है, जिससे सेक्टर-34 के निवासियों को बहुत खुशी है और आने वाले दिनों में सेक्टर-34 चंडीगढ़ में एक मिसाल के तौर पर स्मार्ट सिटी का सेक्टर बनने जा रहा है। उन्होंने वार्ड में लंबे समय से रुके पड़े विकास कार्य शुरू कराने के लिए पार्षद प्रेमलता का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर नगर निगम के एक्स.ई.एन. जमशेद, एसडीओ साहिल और जेई दिव्यदीप तथा सेक्टर-34 के नागरिक मौजूद थे।