CHANDIGARH, 24 FEBRUARY: आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद कुलदीप ढलौड टीटा ने आज अपने वार्ड के सेक्टर-38 वेस्ट में नई हट और बेंच लगवाने के काम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के प्रधान नरेंद्र राणा, उनके साथी जसवीर और जितेंद्र भी मौजूद रहे। पार्षद कुलदीप ढलौड ने बताया कि जब लोग सुबह-शाम सैर करते थे तो अचानक बरसात आने के कारण बरसात से बचने के लिए भागकर कहीं दूर जाकर किसी मकान तक जाना पड़ता था। अब नई हट लगने से लोगों को बरसात में कही दूर जाना नहीं पड़ेगा।
पार्षद कुलदीप ढलौड टीटा ने बताया कि कुछ समय बाद जॉगिंग ट्रेक और कंक्रीट पेवर की रिपेयर का काम भी जल्द शुरू करा दिया जाएगा और वार्ड निवासियों की जरूरत और समस्याओं से संबंधित जो भी अन्य काम होंगे, उनको पहल के आधार पर पूरा कराया जाएगा।