CHANDIGARH: आम आदमी पार्टी के नेता चितरंजन चंचल समेत महिपाल शर्मा, मनोज शुक्ला, साहिल, अशोक डैनी, दाता राम सैनी आदि ने चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा इंदिरा कॉलोनी में लोगों के मकान तोड़े जाने की निंदा की है। आम आदमी पार्टी के नेता चितरंजन चंचल ने कहा कि भाजपा की एमपी, मेयर व पार्षद होते हुए भी पिछले 2 साल से हाउसिंग बोर्ड के द्वारा इंदिरा कॉलोनी और मौली जागरां में मकान तोड़े जा रहे हैं लेकिन जैसे ही नगर निगम चुनाव नजदीक आने लगे हैं तो सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने ड्रामेबाजी शुरू कर दी है।
लोगों की आंखों में धूल झोंक रही भाजपा
चंचल ने कहा कि इंदिरा कॉलोनी में मकान तोड़े जाने के विरोध में कुछ भाजपाइयों ने आज इलाके के पार्षद के साथ विरोध करके महज लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। अगर भाजपा सच में लोगों की मदद करना चाहती है तो उसके लिए कोई मुश्किल काम नहीं है। क्योंकि भाजपा सत्ता में है लेकिन भाजपा के पार्षद लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।
आम आदमी पार्टी लगातार कर रही मकान न तोड़ने व नोटिस न देने की मांग
चितरंजन चंचल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पिछले काफी समय से हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से मकान न तोड़ने और नोटिस न देने को लेकर लगातार पत्र के माध्यम से वार्ता कर मांग कर रही है। वर्ष 2019 से हाउसिंग बोर्ड द्वारा इंदिरा कॉलोनी में लगातार आए दिन मकानों को तोड़ा जा रहा है। लगभग 100 के करीब मकान तोड़े जा चुके हैं।