एचएस लक्की और मनीष बंसल की मौजूदगी में ग्रहण की कांग्रेसी सदस्यता
CHANDIGARH, 1 NOVEMBER: चण्डीगढ़ में आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए आज उसकी युवा शाखा के दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता चण्डीगढ़ कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं में जैनुल, माहरुफ़ अन्सारी, हर्ष, आशु, रोहित, जतिन, अंकित, उस्मान, अब्दुल ख़ान, शाकिब और अंश मलिक के नाम प्रमुख हैं, जिन्होंने अपने साथियों के साथ स्थानीय कांग्रेस नेता दिलावर सिंह और पार्षद निर्मला देवी के जनहित में काम करने के प्रयासों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया।
इस अवसर पर चण्डीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और पंजाब कांग्रेस के नेता मनीष बंसल विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस दौरान कांग्रेस की समावेशी और आम लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई नीतियों की प्रशंसा करते हुए युवा नेता जैनुल ने कहा कि कांग्रेस ही आम आदमी की असली पार्टी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के विरुद्ध हर रोज भ्रष्टाचार के करोड़ों रुपए के लेनदेन के नए नए मामले सामने आ रहे हैं।
इस मौके पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की और सचिव दिलावर सिंह ने कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं को पार्टी में जिम्मेदारी देने का आश्वासन दिया।