CHANDIGARH: कोरोना को लेकर लापरवाही अब चंडीगढ़ के लोगों को भी भारी पड़ती दिख रही है। प्रशासन ने शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब पुन: पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में आज हुई कोविड-19 वाररूम की मीटिंग में हालात की समीक्षा के बाद शहर में इनडोर व आउटडोर गैदरिंग को सीमित करने का निर्णय लिया गया है। इस बीच, आज चंडीगढ़ में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए, जबकि पुरानों में 48 को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। शहर में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 816 हो गई है।
कोविड केयर सेंटर फिर तैयार करने के निर्देश
नए आदेशों के अनुसार अब सभी तरह के इनडोर कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 100 या स्थान की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत तक होगी लेकिन यह संख्या इनडोर में 100 से ज्यादा नहीं होगी, जबकि आउटडोर गैदरिंग 200 से ज्यादा लोगों की नहीं होगी। पंजाब सरकार अपने राज्य में यह पाबंदी पहले ही लागू कर चुकी है। चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने सेक्टर-22 स्थित सूद धर्मशाला व सेक्टर-46 स्थित धनवंतरि अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में दोबारा तैयार करने का भी निर्देश दिया। साथ ही सभी प्राइमरी स्कूलों को पुन: अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है और हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने की अनिवार्यता को भी सख्ती से लागू करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। प्रशासक ने खास तौर से भीड़ वाले स्थानों पर ज्यादा सख्ती व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।