अब महंगाई पर हल्लाः चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सेक्टर-19 में किया धरना-प्रदर्शन

CHANDIGARH: भाजपा के खिलाफ शहर में मोर्चा खोलकर बैठी चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज फिर भाजपा को घेर लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल-गैस के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल करार दिया।

आए दिन भाजपा को घेर रही कांग्रेस

सेक्टर-19 में आयोजित किए गए इस धरना-प्रदर्शन में हालांकि चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पानी आंदोलन जैसी भीड़ तो नहीं थी लेकिन कांग्रेस ने भाजपा को जिस तरह किसी न किसी मुद्दे पर आए दिन घेरने का सिलसिला शुरू किया है, उससे लगता है कि कांग्रेस शहर में कम से कम दिसम्बर तक तो चुप बैठने वाली नहीं है, क्योंकि दिसम्बर में नगर निगम चुनाव होना है। कांग्रेस की आंदोलन की रणनीति को इसी नगर निगम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

पेट्रोलियम मंत्रालय दूसरे पर आरोप मढ़कर जनता की अदालत से भाग नहीं सकताः सुभाष चावला

आज महंगाई के मुद्दे पर किए गए धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला ने कहा कि आज पेट्रोल, डीजल, गैस आम आदमी की पहुंच से बाहर हो गया है। अगर ऐसे ही जरूरी वस्तुओं कीमतें बढ़ती रहीं तो आम आदमी का जीवन दूभर हो जाएगा। चावला ने कहा कि देश के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यह कहते हैं कि पेट्रोल, डीजल को GST के दायरे में लाना चाहिए लेकिन इसके लिए वह कुछ नहीं कर सकते, यह काम GST COUNCIL का है । चावला ने पेट्रोलियम मंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या GST COUNCIL सरकार की नहीं है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय दूसरे पर आरोप मढ़कर जनता की अदालत से भाग नहीं सकता।

जनता नगर निगम चुनाव में वोट की चोट से अहंकारी सरकार को जवाब देगीः हरमेल केसरी

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन शर्मा ने मोदी सरकार को केवल पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल अमीरों की सरकार बन कर रह गई है। कांग्रेस के प्रवक्ता हरमेल केसरी ने कहा कि नोटबंदी जैसे गलत फैसले के बाद पेट्रोल, डीजल, गैस और चंडीगढ़ में पानी के दाम तीन गुना करने पर जनता नगर निगम चुनाव में वोट की चोट से इस अहंकारी सरकार को जवाब देगी। हरमेल केसरी ने कहा कि लोगों ने आज अपने मोटरसाइकिलों को कूड़े के ढेरों में गेरना शुरू कर दिया है। जब यूपीए सरकार में पेट्रोल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 144 डालर प्रति बैरल थे, तब भी पेट्रोल के दाम कभी भी 70 रुपए प्रति लीटर से ऊपर नहीं हुए लेकिन आज बीजेपी की सरकार मेंकच्चे तेल के दाम 70 डालर प्रति बैरल हैं, फिर पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

ये लोग भी रहे मौजूद

इस धरना-प्रदर्शन में पूर्व मेयर कमलेश बनारसी दास, दीपा दुबे, जगजीत सिंह कंग, चमन लाल शर्मा, शशि शंकर तिवारी , नरेंद्र सिंह रिंकू, आरएल गोयल, मीनाक्षी चौधरी, दविंदर सिंह लुभाना, विजय राना, हरजिंदर सिंह, अजय शर्मा , अजय जोशी, राजीव मोदगिल , यादविंदर मेहता, शैरी, सौरव लांबा, सलीम खान, मनोज लुभाना, रूपिंदर सिंह रूपी , जतिंदर यादव, रामेश्वर गिरि, बुआ सिंह, संजीव गाबा, रवि ठाकुर, सुलेमान, जीत सिंह बहलाना, संदीप सिंह हनी, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, रेखा रानी, बकील खान, शेरा खान, अश्विनी बहोत, राम मेहर इंदौरा आदि भी उपस्थित थे ।

error: Content can\\\'t be selected!!